Header Ads

15 August or Happy Independence day 2018 essay in Hindi ( स्वतंत्रता दिवस 2018 निबन्ध व भाषण)



15 august or Happy Independence day 2018 essay in Hindi:

There is no doubt that 15 august or Independence day is one of the biggest occassion for all Indians, It's time to celebrate and enjoy our freedom from British rule for which lot of people sacrifice their lives,

However due to huge importance of this day most of the college or school students pepare essay for 15 august 2018 or independence day 2018 .

That's why here we are going to share this post , which surely going to helps you alot .

Here you will get information about Happy Independence day 2018 essay in hindi , 15 august 2018 essay in hindi , Essay on independence day in hindi ,  Essay on 71 Independence day in hindi, Short essay on Independence day in hindi , short essay on 15 august in hindi , Essay on importance of Indian independence day , essay on independence day celebration in school in hindi, स्वतंत्रता दिवास पर निबंध , पन्द्र अगस्त पर निबंध,  स्वतंत्रता दिवस निबन्ध व भाषण

independence-day-2018-essay-in-hindi

Happy Independence Day 2018 essay in Hindi for school and college students


15 अगस्त भारतवर्ष का एक राष्टीय त्योहार है । 15 अगस्त, 1947 का दिन भारत देश
के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा गया है । इस शुभ दिन हमारा देश सैकडों वर्षों की अंग्रेजी
पराधीनता से स्वतंत्र हुआ था । तभी से भारत के करोडों नागरिक इस त्योंहार को
'स्वतंत्रता-दिवस' के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं । इस अवसर पर सभी विद्यालय,
कार्यालय, कारखाने, संस्थान और बाजार बन्द रहते हैं । इस दिन प्रत्येक वर्ष भारतवर्ष की
राजधानी दिल्ली में लाल किला
 पर प्रधानमंत्री राष्टीय ध्वज फहराते हैं तधा
देशवासियों के नाम सन्देश देते हैं । राष्टीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाती है,


तत्पश्चात् राष्ट्रगान होता है ।

स्वतंत्रता तथा समृद्धि का प्रतीक यह दिवस भारत के कोने-कोने में बडी धुम-धाम
से मनाया जाता है । 15 अगस्त की सुबह राष्टीय स्तर के नेतागण पहले राजघाट आदि
समाधियों पर जाकर महात्मा गाँधी आदि राष्टीय नेताओं तथा स्वतंत्रता-सेनानियों को
श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं फिर लाल किला के सामने पहुच कर सेना के तीनों अंगों
 तथा अन्य बलों की परेड का निरीक्षण करते हैं तथा उन्हें सलामी
देते हैं ।

15 अगस्त को सभी सरकारों कार्यालयों पर राष्टीय ध्वज फहराया जाता है तथा सभी
लोग अपने घरों व दुकानों पर राष्टीत्यंध्वज फहराते हैं । इस दिन रात्रि के समय सरकारी
कार्यालयों व अनेक विशेष स्थानों पर विपत-प्रकाश क्रिया जाता है । इसकी सुन्दरता के
कारण भारत की राजधानी दिल्ली एक नववधू-सी लगने लगती है । 

15 अगस्त भारत के गौरव व सौभाग्य का पर्व है । यह पर्व हम सभी के हृदयों में
नवीन स्कूर्ति, नवीन अदा, उत्साह का संचार करता है । यह स्वतंत्रता-दिवस
हमेँ इस बात की याद दिलाता है कि जो आजादी हमने प्राप्त की
है, उसकी रक्षा हमें हर कीमत पर करनी है । चाहे हमें उसके लिए अपने प्राणों को


ही क्यों न देनी पड़े । इस प्रकार पूरी उमंग और उत्साह के साथ इस राष्टीय पर्व को मनाकर
हम राष्ट्र की स्वतंत्रता की रक्षा का प्रण लेते हैं ।



Searched keywords

  • swatantrata diwas par nibandh hindi mein
  • happy indeepndenve day essay in hindi 
  • 15 august 2018 essay in hindi 
  • स्वतंत्रता दिवस निबन्ध व भाषण
  • Happy Independence day 2018 essay in hindi
  • short essay on 15 august in hindi
  • 15 august 2018 essay in hindi 
  • Essay on independence day in hindi
  • Essay on independence day celebration in school in hindi
  • Essay on 71 Independence day in hindi
Like this post ..... share it on social media


No comments:

Powered by Blogger.